लेखनी कहानी -02-Jul-2023... एक दूजे के वास्ते... (10)
राहुल के जाते ही रश्मि बाहर आई और उसने अपने मम्मी पापा को दवाईयां दी। फिर किचन में जाकर सफाई की, इतने में अलका का कॉल आया। रश्मि उसका नाम देखते ही समझ गई कि उसने खाने का पुछने के लिए ही फोन किया होगा। रश्मि ने फोन उठाते ही बोला-: सर्व ही कर रही हुं, तु भी खाले।
दुसरी ओर से अलका बोली-: थैंक्स माय लव......बाय मिलते हैं शाम को।
रश्मि ने भी मुस्कुरा कर फोन रख दिया।
खाना खाकर रश्मि अपने पापा के पास गई ओर बोली-: पापा शाम को आठ बजे कि ट्रेन हैं, हमें सात बजे निकलना होगा।
राहुल ने तीनों कि कंफर्म टिकेट्स ले लिए है।
किशन- तीनों कि मतलब.....?
पापा अलका भी चल रही है साथ में। मैं अकेले कभी गई नहीं ह हूँ.......इसलिए।
कोई जरूरत नहीं है उसे साथ ले जाने की.....। मैने मोहन से सिर्फ तुम दोनों की बात कि हैं ......अब फिर से अलका का बोल कर मैं उन पर ओर बोझ नहीं डालना चाहता....। तुम अभी उसकी टिकट कैंसिल करवाओ और उसे फोन करके मना कर दो। तुम वहां ईलाज करवाने जा रही हो , कोई पिकनिक मनाने नहीं जा रही हो जो दोस्तों को साथ ले जाना जरुरी हैं।
रश्मि कुछ देर वहां अकेले जाने के बारे में सोच कर खड़ी रही....।
किशन ने चिल्लाकर उसे कहा.. तुने सुना नहीं मैंने क्या कहा।
रश्मि डरते हुए.. जी पापा.....। मैं करती हूं फोन।
ऐसा कहकर वो अपने कमरे में चली गई।
उसने कमरे में आते ही अलका को फोन लगाया ओर उसे पापा की कहीं सारी बातें बताई।
अलका कुछ देर सोचते हुए बोली- रश्मि क्या राहुल ने तुझे टिकेट्स दे दिए हैं.....?क्या वो कंफर्म है......?
हां अलका तीनों टिकेट्स कंफर्म है बस..
बस क्या?
वो एक सीट दुसरे बर्थ में हैं...।
अलका खुश होते हुए बोली- : अरे तो फिर टेंशन क्युं ले रही है, तु मुझे अलग बर्थ वाली टिकट व्हाट्सएप कर दे या किसी के हाथों भिजवा दे। मैं तुझसे दूर रहकर भी तेरे साथ रहुंगी।
तु अपने घर से आंटी के साथ निकलना, मैं अपने घर से आ जाउंगी।
लेकिन अलका अगर पापा को पता चल गया या मम्मी ने तुझे देख लिया तो... !
अलका उसकी बात काटते हुए- ऐसा कुछ नहीं होगा मैं यहां पापा को समझा दुंगी वो अंकल को कभी पता चलने नहीं देंगे, रही बात आंटी की तो उसकी भी तु टेंशन मत कर। मैं तुझसे दुरी बना कर रखुंगी।
लेकिन अलका बात सिर्फ़ साथ चलने की नहीं है, वहां जाकर हम तो मोहन अंकल के यहां रहेंगे तु अनजान शहर में अकेले कहां रहेगी....। अलका मैं इस तरह तुझ पर कोई भी रिस्क नहीं ले सकती, इसलिए तु मेरे साथ नहीं आ रही बस.....।
रश्मि उसकी टेंशन मत कर....। मैं तेरे अंकल के घर के पास ही किसी होटल या गेस्ट हाउस में रह लुंगी।
लेकिन अलका तु समझ...
अलका फिर से उसकी बात काटते हुए... देख रश्मि अब कुछ अगर मगर नहीं....। ऊपर वाला भी ये हीं चाहता है तभी तो उसने एक टिकट अलग करवा दी।
अभी ज्यादा सोच मत ओर तैयारी कर। मैं राहुल को भेज रही हुं तु मेरी टिकट भिजवा दे.....। अंकल को ये कहकर कि टिकट कैंसिल करवा रहे हैं।
लेकिन अलका मैं पापा से झूठ नहीं बोल सकती.....। झूठ बोलकर तुझे साथ ले जाउँ सिर्फ अपने डर अपने मतलब के लिए.....। नहीं अलका मैं इतनी सेलफि़श नहीं हो सकती। प्लीज अलका......।
ठीक है तु मत ले जा साथ में.....। मैं खुद तो आ सकती हुं ना......। तेरे टिकट के जितने भी पैसे होते हैं तु मुझसे ले लेना। रही बात साथ चलने की ,सेल्फिश होने कि, तो मैं तेरे लिए नहीं अपने लिए चल रही हुं। तेरे बिना, तेरी टेंशन में, यहां इतने दिन अकेले मैं नहीं रह सकती हुं। अभी भी तुझे कोई प्रॉब्लम है तो हो.......। मैं दिल्ली चल रही हुं ये मेरा फाइनल डिसीजन है।
अलका तु जीद्द् मत कर प्लीज।
रश्मि अब अगर तुने एक शब्द ओर बोला तो मैं कभी तुझसे बात नहीं करूगीं। फोन रख ओर पैकिंग कर।
रश्मि ने फोन रख दिया।
कुछ देर सोचके वो हाथ जोड़कर बोली- बाबा जी प्लीज मुझे माफ करना मैं अलका को नहीं खो सकती.....। मुझे पापा से झूठ बोलना पड़ेगा....। मुझे माफ करना।
इतना सोच कर वो अपने पापा के कमरे में गई ओर अपने पापा से बोली.. :- पापा मैंने अलका को मना कर दिया है। वो साथ नहीं चल रही।
मम्मी मुझे आपका बैग दिजिए मैं आपकी पैकिंग कर देती हुं।
ऐसा कहकर वो पैकिंग करने लगी। थोड़ी देर में राहुल वहां आया रश्मि ने उसे एक टिकट देते हुए कहा इसे कैंसिल करवा दे....। राहुल मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया।
राहुल वहां से अलका के घर गया ओर टिकट अलका को दे दी, और अलका से बोला.. :- संभाल कर जाना और रश्मि का ध्यान रखना। उसे कभी अकेला मत छोड़ना वो अकेले ओर अंधेरे में बहुत डरती है। प्लीज उसका ख्याल रखना।
अलका मुस्कुराते हुए बोली- डोंट वैरी....। मैं तुझे पल पल कि खबर देती रहुंगी। तेरी जान मेरी भी जान हैं डियर....।
राहुल मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया।
# कहानीकार प्रतियोगिता
___________________________________________________
क्या अलका सुरक्षित तरीके से रश्मि के साथ जा पाएगी.....!!
जानने के लिए अगले भाग का इंतजार करे...।
RISHITA
02-Sep-2023 09:54 AM
Amazing
Reply
madhura
01-Sep-2023 10:51 AM
Awesome
Reply
Anjali korde
29-Aug-2023 11:13 AM
Nice
Reply